भक्तिमय माहौल में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
श्री दुःख हरण नाथ मंदिर उतरौला में हुआ भगवान वामन जी का भव्य प्रकटोत्सव कार्यक्रम
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर) उतरौला बाजार में स्थित बाबा श्री दुःखहरण नाथ मंदिर में भगवान श्री हरि विष्णु के पाँचवें अवतार, श्री वामन भगवान जी का प्रकटोत्सव अत्यंत भव्यता और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और भगवान वामन जी की आरती, स्तुति, और भजनों का आनंद लिया।
समारोह के दौरान भक्तों ने मंदिर परिसर में श्री ठाकुर जी की परिक्रमा की, जिसे विशेष रूप से सजाया गया था। भक्तों ने भगवान वामन जी के भजनों और आरती में भाग लिया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा के पश्चात, सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर कई प्रमुख स्थानीय नागरिकों,धार्मिक नेताओं और जय बाबा श्री दुःखहरण नाथ मंदिर सेवा समिति उतरौला के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने इस उत्सव को और भी भव्य बना दिया। पूरे नगर में उत्साह और भक्ति का माहौल बना रहा, जहां हर उम्र के लोग भगवान वामन जी के प्रकटोत्सव का आनंद लेते हुए देखे गए।
इस प्रकार के आयोजन से समाज में धार्मिक भावना और एकता की भावना और मजबूत होती है, जहां लोग एक साथ आकर भक्ति और श्रद्धा के साथ भगवान की पूजा करते हैं।