ब्लैकमेलिंग से परेशान प्रेमी ने गला रेतकर कर दी प्रेमिका की हत्या, चाकू लेकर पहुंचा थाने
मेरठ। किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर अपनी विवाहित प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक युवक ने गला रेतकर महिला की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित खून से सना चाकू हाथ में लेकर थाने जा पहुंचा। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मवी गांव के रहने वाले सौरभ उर्फ छोटू पुत्र दिनेश के अपने पड़ोस में रहने वाली संजीदा पत्नी हसीन के साथ अवैध संबंध थे। बताया जाता है कि चार बच्चों की मां संजीदा और सौरभ पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे। सोमवार को सौरभ ने संजीदा को गांव के बाहर स्थित रणवीर सिंह के ईख के खेत में मिलने के लिए बुलाया था। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और सौरभ ने चाकू से ताबड़तोड़ वार करके गला रेतकर संजीदा की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित खून से सना चाकू हाथ में लेकर खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपित को साथ में लेकर घटनास्थल से महिला का शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर परीक्षितगढ़ मिथुन दीक्षित ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया है कि महिला के अन्य भी कई युवकों के साथ अवैध संबंध थे। महिला अब तक सौरभ से एक लाख रुपए ले चुकी थी। इसके बावजूद और रकम न देने पर उसे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी।