ब्राह्मण वोट बैंक को सहेजने के लिए सपा ने बनाई कमेटी, परशुराम मूर्ति का अनावरण समारोह जल्द

समाजवादी पार्टी ने शाहजहांपुर के जलालाबाद में लगी भगवान परशुराम की मूर्ति के अनावरण समारोह की तैयारी शुरू कर दी है साथ ही पार्टी 25 अगस्त से करीब 10 जिलों में दूसरे चरण का प्रबुद्ध सम्मेलन करेगी।

सपा ने ब्राह्मण वोट बैंक को सहेजने के लिए कमेटी बनाई है। इसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय, अभिषेक मिश्र, पूर्व विधायक सनातन पांडेय एवं संतोष पांडेय शामिल हैं। पहले चरण में यह कमेटी बलिया सहित पांच जिलों में प्रबुद्ध सम्मेलन कर चुकी है।

दूसरे चरण में यह सम्मेलन गोंडा, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, जौनपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर व वाराणसी में होंगे। पूर्व मंत्री मनोज पांडेय ने बताया कि जलालाबाद में मूर्ति स्थल के आसपास सफाई से लेकर सौंदर्यीकरण तक का कार्य पूरा करा लिया गया है। जल्द अनावरण की तिथि घोषित होगी।

कई स्थानों पर लगेगी मूर्ति
विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न स्थानों पर भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। कोई लखनऊ में मूर्ति लगाने की बात कह रहा है तो कोई गाजियाबाद में। इसी क्रम में भगवान परशुराम चेतना पीठ ने लखनऊ, हस्तिनापुर, आगरा, जौनपुर सहित विभिन्न स्थानों पर मूर्ति लगाने की घोषणा की है। इसके लिए जमीन भी तलाशी जा रही है।

error: Content is protected !!