ब्रावो फार्मा की ओर से 2 करोड़ 3 लाख की लागत से अयोध्या 25 श्रीराम स्तंभ लगाने का कार्य हुआ शुरू

– दो माह में स्तंभ लगाने का कार्य हो जायेगा पूरा:राकेश

पूर्वी चंपारण(हि.स.)। ब्रावो फार्मा ने रामलला अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में 25 स्तंभ लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।यह स्तंभ रामलला के मंदिर तक जाने वाले प्रमुख मार्गो में लगाया जा रहा है।जिस पर कुल 2 करोड़ 3 लाख रुपए खर्च होंने का अनुमान है।

उक्त कार्य अयोध्या संरक्षण एवं विकास निधि समिति की देखरेख किया जा रहा है।जिसे लगाने में दो माह का समय लगेगा।ब्रावो फार्मा के सीएमडी ने राकेश पांडेय ने इसकी जानकारी देते इस कार्य की तुलना गिलहरी के योगदान से करते हुए कहा कि चंपारणवासी भगवान राम के आस्था का प्रतीक अयोध्या में स्तंभ लगाने के शुरू किए गए कार्य को मील का पत्थर का बताया।

उन्होने बताया कि जब अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी जा रही थी, उस समय हमने अपने निजी कोष से 5 लाख 51 हजार रूपए योगदान स्वरूप दिया था। इस कार्य के लिए अयोध्या संरक्षण एवं विकास निधि समिति ने ब्रावो फार्मा को सहमति दी है। जिसके तहत कुल 25 स्तंभ स्तंभ लगाये जायेगे।जिॊकी लंबाई 6 मीटर होगी, जबकि चौड़ाई 1.5 मीटर रखा गया है। जिसे लगाने का काम दो माह में इसे पूरा कर लिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि श्रीराम स्तंभ दर्शनीय व अतुलनीय होंगे। मेरा यह निवेश इतिहास, संस्कृति एवं स्थायी भावना को बढ़ावा देने में एक गिलहरी का योगदान साबित होगा। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि चंपारण के सभी भाई-बहनों के लिए सम्मान एवं हर्ष का विषय है। इधर, राकेश पांडेय द्वारा कराए जा रहे कार्य से चंपारणवासियों में खुशी की लहर है।

समाजसेवी वीरेंद्र जालान, संजय पांडेय,अमरेन्द्र सिंह, रामभजन,कौशल सिंह, हरीश कुमार, राजेश रंजन, वीरेंद्र प्रसाद साहू, उपेन्द्र पटेल,विनय कुमार, रविकेश मिश्रा, आर एस राहुल, रवि रंजन सिंह, समीर ,पियूष सिंह, नंदन सिंह,मृत्युंजय जी इत्यादि ने इस ऐतिहासिक सहयोग के लिए राकेश पांडेय को बधाई दी है।

आनंद प्रकाश

error: Content is protected !!