Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनब्राउन दाढ़ी और लंबे बालों में पहचानना मुश्किल, 'टाइगर-3' के सेट से...

ब्राउन दाढ़ी और लंबे बालों में पहचानना मुश्किल, ‘टाइगर-3’ के सेट से वायरल हुआ सलमान का फर्स्ट लुक

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों कटरीना कैफ के साथ रूस में टाइगर-3 की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान और कटरीना पिछले हफ्ते ही टाइगर-3 की शूटिंग के लिए रूस गए हैं। शूटिंग के सेट से अब सलमान की कुछ लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। टाइगर-3 के सेट से वायरल हुई सलमान की तस्वीरों में उनका लुक काफी अलग है।
सलमान की तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि ये उनके फिल्मी करियर का अब तक का सबसे ड्रामेटिक लुक हो सकता है। तस्वीरों में सलमान को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। फोटो में सलमान खान के ब्राउन कलर के लंबे बाल हैं। सलमान की मूछे और दाढ़ी भी बालों की तरह ब्राउन रंग की और काफी लंबी है।
सलमान ने बालों में रेड बैंड भी बांधा हुआ है। सलमान खान के साथ वायरल तस्वीरों में सोहेल खान के बेटे निरवान खान भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म की लीड अभिनेत्री कटरीना वायरल फोटो में दिखाई नहीं दे रही हैं। सलमान के कपड़ों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वह कैजुअल जींस और व्हाइट टी-शर्ट में दिख रहे हैं। उन्होंने मैरून जैकेट पहन रखी है. सलमान की ये तस्वीरें उनके फैन पेज पर वायरल हो रही हैं। सलमान को इस लुक में देखकर काफी लोग चौंक रहे हैं। इस गेटअप में शायद पहले सलमान किसी भी फिल्म में नहीं दिखाई दिए।
सलमान की इस लुक को देखकर उनकी फिल्म के लिए फैंस का एक्साइटमेंट भी डबल हो गया है। फैंस अब बेसब्री से टाइगर 3 का इंतजार कर रहे हैं। ‘टाइगर 3’ के अलावा सलमान खान फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में भी दिखेंगे। फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट पूजा हेगड़े लीड रोल में होंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular