ब्रांडेड कंपनियों की एक्सपायरी डेट के बिस्कुट और चॉकलेट की खेप पकड़ी गयी

गाजियाबाद (हि.स.)। मोदीनगर की गोविंदपुरी छोटी मार्केट में शुक्रवार को खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने एक कारोबारी के यहां छापा मारा। यहां से कई नामचीन कंपनियों के एक्सपायरी डेट के बिस्कुट, चॉकलेट की खेप पकड़ी, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मीरा सिंह ने बताया कि नामचीन कंपनियों का एक्सपायर्ड सामान बाजार में बेचे जाने की जानकारी मिल रही थी। गोविंदपुरी छोटी मार्केट में सचदेवा ट्रेडर्स के गोदाम और दुकान में छापेमारी की गई। यहां पर नामचीन कंपनियों की चॉकलेट, बिस्कुट, हेल्थ प्रोडक्ट और कोल्ड ड्रिंक की एक्सपायर्ड खेप मिली। चार साल पहले एक्सपायर हो चुका सामान भी बरामद हुआ। आशंका जताई गई कि एक्सपायर सामान बाजार में बेचा जा रहा था।

मीरा सिंह ने बताया कि कारोबारी हिमांशु सचदेवा ने एक्सपायर्ड सामान के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उनके अनुसार करीब दो लाख रुपये कीमत की कोल्ड ड्रिंक और लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक कीमत के बिस्कुट, चॉकलेट व अन्य सामान गोदाम और दुकान पर रखा हुआ था।

उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए बाजार में बिक्री के लिए जा रही एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक की खेप पकड़ी थी।

फरमान /दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!