बैंक में कब से शुरू हो रहा पांच दिनी सप्ताह?

बिजनेस डेस्क

नई दिल्ली। बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से यह मांग रही है कि उन्हें सप्ताह में केवल पांच दिन काम करने का मौका मिले, जिससे शनिवार और रविवार की छुट्टी मिल सके। देश में कई सारी प्राइवेट कंपनियां अपने यहां दो दिन की वीकली ऑफ देती हैं। वहां हफ्ते में सिर्फ पांच ही दिन काम करना होता है। अब ऐसा बैंक में भी देखने को मिल सकता है। यह बदलाव सरकारी और प्राइवेट दोनों में एक साथ देखा जा सकता है। इस दिशा में प्रगति होती दिख रही है, क्योंकि भारतीय बैंक परिसंघ (आइबीए) और बैंक कर्मचारियों की यूनियनों के बीच इस मांग को लेकर सहमति बन गई है। अब इस फैसले पर सिर्फ सरकार की अंतिम मंजूरी का इंतजार है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में बैंक कर्मचारियों को हर शनिवार और रविवार की छुट्टी मिलने की संभावना है। भारतीय बैंक परिसंघ और बैंक कर्मचारियों की यूनियनों के बीच हुए समझौते के तहत, सभी सरकारी और निजी बैंक इस नियम के तहत आएंगे। हालांकि, इसे लागू करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति भी लेनी होगी, क्योंकि आरबीआई बैंकों के कामकाज पर नजर रखता है। यह कदम बैंक कर्मचारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि अभी तक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी दी जाती है। बाकी शनिवार को बैंक सामान्य रूप से खुलते हैं। बैंक यूनियनें 2015 से यह मांग कर रही हैं कि हर शनिवार को अवकाश हो, और अब यह मांग लगभग पूरी होने की कगार पर है।

क्या होंगे बदलाव?

यदि यह प्रस्ताव सरकार द्वारा मंजूर किया जाता है, तो बैंकों के कामकाज के समय में भी बदलाव किया जाएगा। फिलहाल बैंक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक काम करते हैं, लेकिन नए नियम के तहत बैंक सुबह 9ः45 बजे खुलेंगे और शाम 5ः30 बजे बंद होंगे। इसका मतलब यह होगा कि बैंक कर्मचारी रोजाना 45 मिनट अतिरिक्त काम करेंगे, लेकिन उन्हें सप्ताह में दो दिन की छुट्टी मिलेगी। यह बदलाव न केवल कर्मचारियों के लिए राहत की बात होगी, बल्कि इससे बैंकिंग सेक्टर में भी कामकाज की प्रभावशीलता बढ़ सकती है। कर्मचारी अधिक ऊर्जा और मनोबल के साथ काम कर पाएंगे, जिससे ग्राहकों को भी बेहतर सेवा मिल सकती है। 2015 में सरकार, आरबीआई और आइबीए के बीच हुए समझौते के तहत महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी देने का नियम लागू किया गया था। उस समय से ही बैंक यूनियनें इस बात पर जोर दे रही हैं कि शनिवार और रविवार दोनों को अवकाश घोषित किया जाए।

यह भी पढें : बहराइच में बुलडोजर का गरजना तय

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!