बेहतर काम करने वाले डाक कर्मियों को मिला सम्मान

मंजीत शर्मा

बलरामपुर। एमपीपी इंटर कॉलेज में शनिवार को डाक विभाग ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले 34 डाक कर्मियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोंडा मंडल की डाक अधीक्षक किरन सिंह ने कहा कि डाक विभाग की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए गांव चौपाल का आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही इसका कार्यक्रम जारी किया जाएगा। कहा कि डाक विभाग की योजनाओं को आम लोगाें तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
डीआईओएस मृदुला आनंद ने कहा कि लक्ष्य तय करके किए गए श्रम से ही सफलता मिलती है। ऐसे में इरादे मजबूत करें, सफलता हर हाल में मिलेगी।कार्यक्रम में प्राचार्य राजेश सिंह, पोस्टमास्टर राज कुमार मिश्र, सहायक डाक अधीक्षक रवि श्रीवास्तव, निरीक्षक वीएन द्विवेदी ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नवनीत कुमार, पूनम देवी, राम शंकर, दुर्गेश कुमार, विजय प्रकाश शुक्ला, गौतम कुमार, अनिल कुमार समेत 34 को सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!