Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन

बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन

मेरठ (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कमिश्नरी पार्क से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। उन्होंने देश में बेरोजगारी और बेतहाशा महंगाई बढ़ने का आरोप लगाते हुए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

सपा नेता प्रदीप कसाना के नेतृत्व में गुरुवार को कार्यकर्ता कमिश्नरी पार्क पर इकट्ठा हुए। यहां से कलक्ट्रेट तक कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में युवाओं को रोजगार व महंगाई कम करने का वादा किया था। इसके बाद प्रदेश में सरकारी भर्तियों के अधिकतर पेपर लीक हुए हैं।

जिसके कारण युवाओं को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। दिन-प्रतिदिन दैनिक जीवन की वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से आम व्यक्ति का जीवन भी अस्त-व्यस्त है। लगातार बढ़ रही महंगाई पर भी रोक लगनी चाहिए, जिससे आम व्यक्ति का जीवन आसान हो सके। किसानों को बेसहारा गोवंश से निजात नहीं मिल रही है। बेसहारा गोवंश किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से बेरोजगारी और महंगाई पर रोक लगाने की मांग उठाई। इस अवसर पर तरुण राजपूत, हर्षवर्धन त्यागी, अजमत अल्वी, बब्बू पंडित, हैप्पी लखवाया, दानिश ठाकुर, ईशु पूठा, प्रिंस स्याल, प्रिंस प्रधान आदि उपस्थित रहे।

डॉ. कुलदीप/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular