बेटे की बुलेट का कटा 16 हजार का चालान, मां-बाप का आत्मदाह का प्रयास
मेरठ (हि.स.)। बेटे की बुलेट का 16 हजार रुपये का चालान काटने से खफा मां-बाप ने मंगलवार को कमिश्नरी चौराहे पर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने उन्हें आत्मदाह करने से रोका और उन्हें थाने ले आई।
गंगानगर निवासी रोहित की बुलेट को यातायात पुलिस ने पटाखे जैसी आवाज निकालने पर सीज कर दिया। बुलेट का 16 हजार रुपये का चालान भी काट दिया। रोहित ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। मंगलवार को रोहित अपने पिता और मां मुनेश के साथ पहले पुलिस अधीक्षक यातायात के कार्यालय पहुंचा। वहां पर तीनों ने हंगामा किया और चालान काटने की वजह पूछी।
पुलिस ने चालान काटने की वजह बताई तो रोहित के पिता आग बबूला हो गए और वहीं पर आत्मदाह की चेतावनी देने लगे। पुलिसकर्मियों के ध्यान नहीं देने पर वे तीनों कमिश्नरी चौराहे पहुंचे और वहां पर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली। इसके बाद भी पति और पत्नी हंगामा करते रहे। पुलिस से भी उन्होंने हाथापाई की तो पुलिस उन्हें लेकर सिविल लाइन थाने ले गई। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने उन्हें समझाया। आत्मदाह का प्रयास और पुलिस के हाथापाई करने पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि जांच करके तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।