बेंगलुरु-कामाख्या एक्स. के 11 कोच पटरी से उतरे
एक की मौत, 25 घायल, मौके पर पहुंची मेडिकल व इमरजेंसी टीम
राज्य डेस्क
भुवनेश्वर। ओडिशा के कटक में रविवार को बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) के 11 एसी कोच पटरी से उतर गए। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है जबकि 25 अन्य घायल हैं। हादसा सुबह करीब 11ः54 बजे नेरगुंडी स्टेशन के पास हुआ। मौके पर मेडिकल और इमरजेंसी टीम भेजी गई गई है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह से तीन ट्रेन डायवर्ट की गई हैं। प्रभावित यात्रियों को ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है। पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि रेलवे की एक टीम स्थिति का आकलन करने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंची है। दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन को भी मौके पर भेजा गया है। अधिकारियों को अभी तक पटरी से उतरने के कारण का पता नहीं चल पाया है। रेलवे ने घटना के संबंध में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसका नंबर 8991124238 है। पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनों का रूट्स बदत दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि 12822 धोती एक्सप्रेस, 12875 नीलाचत एक्सप्रेस और 22606 पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से डायवर्ट कर दिया गया।

यह भी पढें : UP : ढ़ाई लाख का इनामी शूटर पुलिस मुठभेड़ में ढे़र
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com