Friday, January 16, 2026
Homeअन्य'बुली बाई' ऐप मामले में डीसीडब्लयू ने साइबर सेल को समन जारी...

‘बुली बाई’ ऐप मामले में डीसीडब्लयू ने साइबर सेल को समन जारी किया

नई दिल्ली (हि.स.)। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को ‘बुली बाई’ ऐप मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को समन जारी किया है। डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि आयोग ने कई मुस्लिम लड़कियों की तस्वीरों को उनकी सहमति के बिना इंटरनेट प्लेटफॉर्म ‘गिटहब’ पर अपलोड किए जाने के संबंध में मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लिया।

डीसीडब्ल्यू के अनुसार, सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों की छेड़छाड़ की गई तस्वीरों को एक अज्ञात समूह द्वारा इंटरनेट प्लेटफॉर्म ‘गिटहब’ का उपयोग करके एक ऐप पर अपलोड किया गया था और इसे ‘बुल्ली डील ऑफ द डे’ शब्द के साथ साझा किया गया था।

डीसीडब्ल्यू ने इसी तरह के एक मामले पर भी प्रकाश डाला जो 2021 में सामने आया था। जिसमें कई मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों की तस्वीरें ‘सुल्ली डील्स’ नाम से एक ही ‘गिटहब’ ऐप पर अपलोड की गई थीं। उस मामले में दिल्ली पुलिस ने डीसीडब्ल्यू के हस्तक्षेप के बाद पिछले साल जुलाई में प्राथमिकी दर्ज की थी, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

डीसीडब्ल्यू का कहना कहा है कि इतने गंभीर मामले में दोषियों की गिरफ्तारी न होना भयावह है और कानून प्रवर्तन एजेंसी के इस कठोर रवैये ने दोषियों और अन्य लोगों का हौसला बढ़ाया है जो लगातार महिलाओं और लड़कियों को ऑनलाइन बेच रहे हैं।

इसलिए आयोग ने दिल्ली पुलिस को उसके सामने पेश होने और ‘सुल्ली डील’ और ‘बुली बाई’ दोनों मामलों में गिरफ्तार लोगों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। इसके अलावा आयोग ने दिल्ली पुलिस द्वारा ‘गिटहब’ ऐप के खिलाफ की गई कार्रवाई के साथ-साथ ‘गिटहब’ जैसे प्लेटफॉर्म को भविष्य में इस तरह की अपमानजनक और अवैध सामग्री को अपलोड करने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण मांगा है। दिल्ली पुलिस को यह बताने के लिए भी कहा गया है कि क्या ऐसी घटनाओं के संबंध में उनके द्वारा कोई दिशा-निर्देश बनाया गया है। दिल्ली पुलिस को दोनों मामलों की पूरी केस फाइलों के साथ छह जनवरी 2022 को डीसीडब्ल्यू के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है।

अश्वनी

RELATED ARTICLES

Most Popular