बुलंदशहर में 25 हजार के इनामी समेत दो बदमाश गिरफ्तार

बुलंदशहर (हि.स.)। सिकन्दराबाद कोतवाली पुलिस ने शनिवार को 25 हजार रुपए के इनामी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई। पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

सिकंदराबाद पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि दो बदमाश लूट की एक वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने औद्योगिक एरिया में बदमाशों की तलाश में जाल बिछाया। एक बाइक पर संदिग्ध हालत में आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश सोनू निवासी खेकड़ा जनपद बागपत पर हिमाचल प्रदेश में 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

सिकंदराबाद कोतवाली इंस्पेक्टर जयकरन सिह ने बताया कि सोनू ने 13 मार्च को अपने साथी के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश के ऊना जनपद में शराब कारोबारी के घर नौ लाख की लूट की थी। इसके अलावा गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में 2010 में मुथूट फाइनेंस में लूट, दिल्ली में तीन लूट की वारदात, खेकड़ा में हत्या को अंजाम दिया था। उसके साथ दीपक निवासी जमालपुर जनपद मेरठ को पकड़ा गया। बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!