Sunday, December 14, 2025
Homeमंडलबस्ती मंडलबुजुर्ग की धारदार हथियार से हुई हत्या, भाई-बहन घायल

बुजुर्ग की धारदार हथियार से हुई हत्या, भाई-बहन घायल

बस्ती (हि.स.)। कलवारी थाना अंतर्गत गोसैसीपुर ग्राम में शनिवार को भूमि के विवाद में हुए बुजुर्ग की लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना में उसके पुत्र और पुत्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली प्रारांभिक जानकारी के मुताबिक, ग्राम निवासी राममिलन (65) को भूमि विवाद के सिलसिले में लाठी-डंडे और फरसे से जमकर पिटाई कर दी। इससे उनकी मौत हो गई। घटना में बुजुर्ग के पुत्र विशाल एवं बहन माला देवी को गंभीर चोटे आई हैं। धारदार हथियार के हमले से विशाल का पैर कट गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

महेंद्र/दीपक/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular