बुंदेलखंड के ब्राह्मणों को 26 से जगाएंगे सतीश चंद्र मिश्रा
लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटे और प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा और तरक्की के लिए विचार गोष्ठी कर रहे बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा 26 अगस्त से बुंदेलखंड के ब्राह्मणों को जगाएंगे।
बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बुंदेलखंड को लेकर अपना चार दिवसीय कार्यक्रम जारी कर दिया है। बुधवार को सतीश चंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि 26 अगस्त को 12 बजे दिन में चित्रकूट और तीन बजे बांदा में ब्राह्मणों को जुटाकर प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी करेंगे।
उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को दिन में 3 बजे उरई जालौन, 28 अगस्त को 12 बजे ललितपुर और 3 बजे दिन में झांसी में प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी होगी। 29 अगस्त को 12 बजे महोबा में और तीन बजे हमीरपुर में विचार गोष्ठी का आयोजन होना तय हुआ है।
बुंदेलखंड दौरे से वापसी के बाद 30 अगस्त को बसपा महासचिव ने गोंडा और बहराइच का कार्यक्रम भी बना लिया है। सतीश चंद्र मिश्रा 30 अगस्त को 12 बजे गोंडा तो 3 बजे बहराइच में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने के लिए विचार गोष्ठी कार्यक्रम करते हुए दिखेंगे।