Saturday, January 17, 2026
Homeउत्तर प्रदेश बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बस ने कार में मारी टक्कर, एसडीएम सहित तीन...

 बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बस ने कार में मारी टक्कर, एसडीएम सहित तीन घायल

औरैया (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खनन की चेकिंग करने गए एसडीएम की गाड़ी में तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। एसडीएम सहित तीन लोग घायल हो गए।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खनन की चेकिंग करने गए एसडीएम रमेश चंद्र यादव की गाड़ी में एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसमें सवार अर्दली उपेंद्र कुमार व चालक अंकुर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एसडीएम को मामूली चोटे आई हैं।

घटना होती देख पीछे चल रही एआरटीओ प्रशासन रेहाना बानो ने अपनी टीम के साथ गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, घटना की सूचना पाते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी अस्पताल में पहुंच गए थे।

सुनील

RELATED ARTICLES

Most Popular