बीएचयू के पास बहुमंजिली इमारतों का निर्माण रोकने की याचिका पर हाईकोर्ट ने माँगा जवाब
प्रयागराज (हि .स)। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पास बहुमंजिला रिहायशी इमारतों का निर्माण रोकने की मांग में दाखिल जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार और बनारस विकास प्राधिकरण से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।
इस मामले को लेकर योगेश कुमार संत ने जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका पर न्यायमूर्ति शशिकांत गुप्ता और न्यायमूर्ति संजय कुमार पचौरी की खंडपीठ ने सुनवाई की। याची का कहना है कि बीएचयू के पास बहुमंजिला रिहायशी इमारत का निर्माण किया जा रहा है जो पर्यावरण की दृष्टि से उचित नहीं है। इससे विश्वविद्यालय के पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसलिए इमारत का निर्माण रोका जाए। कोर्ट ने मामले को विचारणीय मानते हुए चार सप्ताह में जवाब तलब किया है।