बिना लाइसेंस के दवा भंडारण पर छापा, पांच लाख की दवाएं मिली
अली रिजवी (सनी)
अयोध्या।
जन शिकायत पोर्टल पर की गई एक शिकायत पर बुधवार को बलदेव प्लाजा काम्पलेक्स स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। छापे में बिना लाइसेंस के भंडारित की गईं करीब पांच लाख 20 हजार रुपये की दवाएं बरामद की गई है। पवन मेडिकल स्टोर नाम से संचालित एक दुकान के गोदाम से कई बोरों में यह दवाएं बरामद की गई है। छापेमारी की कार्रवाई करने वाली टीम के अधिकारी ने बताया कि छापे में मिली दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। यदि अधोमानक पाईं गई तो मुकदमा भी अलग से दर्ज किया जायेगा।
छापे की कार्रवाई अंजाम देने पहुंचे औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा ने बताया कि जन शिकायत पोर्टल पर शिकायत आई थी कि बलदेव प्लाजा काम्पलेक्स रिकाबगंज में संचालित पवन मेडिकल स्टोर बिना लाईसेंस के दवा भंडारण के कार्य में लिप्त हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर बुधवार दोपहर बाद पवन मेडिकल स्टोर और गोदाम पर छापा मारा गया। छापे में कई बोरों में रखी दवाएं बरामद की गई जो बिना लाईसेंस भंडारित की गईं थीं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मेडिकल स्टोर से भी दवा के नमूने लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि बिना लाईसेंस दवा रखने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसके अलावा यदि जांच में नमूने फेल आते हैं तो उसका मुकदमा अलग दर्ज कराया जायेगा। छापे के दौरान मिले दवा के स्टाक को जब्त कर लिया गया है। छापे की कार्रवाई को लेकर बलदेव प्लाजा काम्पलेक्स में स्थित अन्य मेडिकल स्टोरों पर खलबली मची रही।