बस्ती (हि.स.)। जिले में कोरोना वायरस से संक्रिमत व्यक्तियों की संख्या 90 के पार हो गयी है, लेकिन लोग बिना मॉस्क लगाये घूम टहल रहे हैं,बाजारों में 10 प्रतिशत लोग ही मॉस्क लगाये नजर आ रहे हैं,पहली लहर और दूसरी लहर में 330 लोगों की मौत हो चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रिमत व्यक्तियों की संख्या 90 के पार हो गयी है, जिनका इलाज चल रहा है। प्रतिदिन सैम्पलिंग करायी जा रही है,कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये हुए लोगों का भी सैम्पलिंग कराया जायेगा। मॉस्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कोरोना वायरस का सक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, तीसरी लहर आ चुकी है। दूसरी लहर में लोगों ने कैसा दर्द झेला है, यह सबको पता है लेकिन फिर भी लोग लापरवाह होकर बिना मॉस्क के घुम रहे हैं।
सरकार मोबाईल कॉल से लेकर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर से लोगों को मास्क लगाने सहित अन्य गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है, लेकिन बेमतलब साबित हो रहा है, क्योंकि इसका असर लोगों पर नहीं है। होटलों, मॉलों में भी बिना मास्क के लोग खरीददारी करते नजर आ रहे हैं। सब्जी मण्डी में तो बिना मॉस्क के लोगों का बोलबाला है। 90 प्रतिशत बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं। कोरोना वायरस से संक्रिमतों की संख्या भी बढ़ रही है। पहली और दूसरी लहर में कोरोना वायरस से संक्रिमत 330 लोगों की मौत हो चुकी है,लेकिन फिर भी लोग बेखौफ हैं।
प्राइवेट बसों, टैक्सी में बैठने वाले 95 प्रतिशत यात्री बिना मॉस्क के लगाये यात्रा कर रहे हैं।
महेन्द्र
