बिना मास्क के 500 से अधिक रोडवेज बस चालकों और परिचालकों का कटा चालान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने लखनऊ के अवध बस स्टेशन पर मास्क न लगाने वाले 500 से अधिक बस चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों का चालान काटा है। इन कर्मचारियों से जुर्माने की करीब 37 हजार रुपये की धनराशि वसूलने के लिए संबंधित डिपो को पत्र भेजा गया है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित ने शनिवार को बताया कि अवध बस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए मास्क नहीं लगाने वाले चालकों, परिचालकों, कर्मचारियों और यात्रियों की धरपकड़ की जा रही है। अवध बस स्टेशन पर बिना मास्क लगाए किसी भी यात्री को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अन्य डिपो से आने वाली बसों के चालक और परिचालक मास्क लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं।कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार मास्क नहीं लगाने वाले 500 से अधिक बस चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों का अब तक चालान काटा गया है। रोडवेज बस चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों से जुर्माने के करीब 37 हजार रूपए उनके वेतन से काटने के लिए संबंधित डिपो के अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है।