Sunday, December 14, 2025
Homeस्वास्थ्य बिना किसी बड़ी चीड़ फाड़ के मात्र डेढ़ घंटे में यशोदा अस्पताल...

 बिना किसी बड़ी चीड़ फाड़ के मात्र डेढ़ घंटे में यशोदा अस्पताल के चिकित्सकों ने की ओपन हार्ट सर्जरी

गाजियाबाद(हि.स.)। कौशाम्बी स्थित यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हृदय रोग के उपचार के लिए एक दुर्लभ प्रोसिजर को सफलतापूर्वक किया गया। श्याम पार्क एक्सटेंशन, साहिबाबाद निवासी 65 वर्षीय मरीज का एओर्टिक वॉल्व सिकुड़ गया था, जिसकी वजह से उनकी सांस काफी फूलती थी और छाती में हमेशा भारीपन रहता था। विभिन्न अस्पतालों में एवं डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी उनको कोई आराम नहीं मिला क्योंकि उनके हृदय की कार्यगति केवल 19 प्रतिशत रह गयी थी, जिसकी वजह से कोई भी अस्पताल उनका प्रोसिजर करने के लिए तैयार नहीं हुआ।

उन्होंने हृदय रोग टीम के विशेषज्ञ डॉ असित खन्ना एवं डॉ आयुष गोयल से परामर्श किया। परामर्श के पश्चात् यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की हृदय रोग टीम ने इस प्रोसिजर को एक ओपन हार्ट सर्जरी के वैकल्पिक प्रक्रिया ट्रांस कैथेटर एओर्टिक वॉल्व रिपलेस्मेन्ट विधि द्वारा करने की सहमति प्रदान की। यह प्रोसिजर काफी मंहगा है इसलिए उन्होंने हॉस्पिटल प्रबन्धन एवं वॉल्व बनाने वाली कम्पनी से बात कर मरीज को काफी रियायत दिलायी।

28 फरवरी 2023 को यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती हुआ। मरीज का हृदय काफी कमजोर था इसलिए पूरी तैयारी के साथ प्रोसिजर को 06 मार्च 2023 को डॉक्टरों की टीम ने जांघ के रास्ते से तार से छतरीनुमा उपकरण को खराब वॉल्व के स्थान पर सफलतापूर्वक प्रतिस्थापित कर दिया। इस प्रोसिजर में किसी भी तरह की बड़ी चीर-फाड़ नहीं की गई और ओपन हार्ट सर्जरी की अपेक्षा मात्र डेढ़ घण्टे में इस प्रोसिजर को कर दिया गया। इसमे मरीज को बेहोश भी नही किया गया, जबकि ओपन हार्ट सर्जरी में सात से आठ घण्टे लगते हैं और पूरे समय मरीज को बेहोश रखा जाता है।

डॉक्टरों की टीम में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. असित खन्ना, डॉ. धीरेन्द्र सिंघानिया, कन्सलटेन्ट हृदय रोग एवं ऐओर्टिक सर्जन डॉ. आयुष गोयल तथा कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ. गौरव कनवर शामिल थे। डॉ असित खन्ना ने बताया कि प्रोसिजर के दूसरे दिन ही मरीज चलने-फिरने लगा था और 09 मार्च 2023 को मरीज की अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी।

फरमान

RELATED ARTICLES

Most Popular