Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलबिजली विभाग के दो अभियंताओं पर मुकदमा दर्ज

बिजली विभाग के दो अभियंताओं पर मुकदमा दर्ज

संवाददाता

बस्ती। जिले के गौर थाना क्षेत्र के छितहा गांव में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हुई युवक की मौत के मामले में गौर पुलिस ने हर्रैया के अभियंता व गौर के अवर अभियंता पर मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के भाई लालमन ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह थाना क्षेत्र के छितहा गांव का निवासी है। उसके खेत से 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन बिजली का तार गया है। तार ढीला होने के कारण काफी नीचे आ गया है। इसकी शिकायत हर्रैया और गौर के अवर अभियंताओं से की गई थी, बावजूद इसके तार को सही नहीं कराया गया। इनकी इसी लापरवाही के चलते रविवार की शाम उसके भाई अशोक यादव हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। अवर अभियंता गौर सलमान ने बताया कि उन्हें तार ढीला होने की कोई सूचना नहीं दी गई थी। वहीं थानाध्यक्ष गौर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular