Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबिजली ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत

बिजली ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत

गाजियाबाद (हि. स.)। विजय नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार बिजली घर में तैनात एक लाइनमैन की ब्रह्मपुत्र एंक्लेव सोसाइटी सेक्टर 10 में लाइट ठीक करते हुए बुधवार रात करंट लगने से मौत हो गई।

लाइनमैन का नाम मनोज कुमार (24 वर्ष) है । वह मेरठ का रहने वाला था और यहां सिद्धार्थ विहार बिजली घर में रहता था। बुधवार की रात सवा 11 बजे ब्रह्मपुत्र एंक्लेव में लाइट गुल हो जाने पर ठीक करने गया था। जब वह खंभे पर चढ़कर लाइट ठीक कर रहा तो इसी दौरान उसे करंट लगा और वह नीचे गिर गया। इस दौरान आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए तथा लाइनमैन को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाइनमैन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular