बिजली को लेकर प्रदर्शन करने वाले 23 ज्ञात व 75 अज्ञात के विरुद्ध FIR
संवाददाता
मुजेहना, गोण्डा। जिले के धानेपुर अंतर्गत विद्युत वितरण खंड मेंहनवन व ग्राम पंचायत धानेपुर के कस्बा धानेपुर में बिजली की आवाजाही को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में धानेपुर पुलिस ने 23 लोगों को नामजद व 75 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। बताते चलें की बिजली समस्या से जूझ रहे लोगों ने अजीत आकर रविवार को पावर हाउस में मेहनवन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मेहनवन रामू सिंह की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए पावर हाउस मेहनवन पर पहुंचकर कामकाज ठप कर दिया था। वही कस्बा धानेपुर के पूरब गली में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाहिद अली की अगुवाई में भी लोगों ने प्रदर्शन कर बिजली समस्या की निजात दिलाए जाने की मांग की थी। इस पर धानेपुर थाने के उपनिरीक्षक अमरनाथ व उपनिरीक्षक वकील सिंह ने एक-एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर थानाध्यक्ष से कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। इस पर थानाध्यक्ष की संतुष्टि के बाद मेहनौन प्रधान प्रतिनिधि रामू सिंह बब्बन सिंह, शिवम, रिंकू जायसवाल, लाल चंद कश्यप, हारून मनिहार सहित आठ व धानेपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाहिद अली, आशीष कुमार, इरफान, रिजवान, रिंकू मोदनवाल, मोबीन सहित 15 वह 75 अज्ञात के विरुद्ध आपदा प्रबंधक लाकडाउन उल्लंघन तथा महामारी फैलाने को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।