मेरठ (हि.स.)। जानी थाना क्षेत्र के कांवड मार्ग पर रविवार को बदमाशों ने बिजनौर के हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुटी है।
जानी थाना क्षेत्र में कांवड़ मार्ग पर जानी कलां गांव के सामने रविवार को लोगों ने कार में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक का शव कार में पड़ा मिला। कार के पास ही एक तमंचा मिला। कार पर प्रदेश मंत्री था। तलाशी में पुलिस को मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान मुकीत अहमद निवासी मौजपुर दिल्ली के रूप में हुई।
जानी थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि मृतक मूलरूप से बिजनौर जनपद के उमरी कलां गांव का रहने वाला था और परिवार के साथ दिल्ली के जाफराबाद में रहता था। मृतक बिजनौर जिले के कोतवाली देहात थाने का हिस्ट्रीशीटर था। सूचना पर उसके परिजन भी जानी पहुंच गए।
परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर रात मुकीत किसी के बुलावे पर उसके साथ कार से निकल था। किराए पर दिल्ली से कार में सवारी लेकर चला था। मुकीत दिल्ली में कपड़े बेचता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
