बिजनौर एसपी ने उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मी को निलंबित किया
बिजनौर ( हि.स.)। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने शुक्रवार को उपनिरीक्षक और सिपाही को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
एसपी ने बताया कि उपनिरीक्षक अजय कुमार के अधीनस्थ पुलिसकर्मी राजन द्वारा रिश्वत की मांग की गई। इस मामले में पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उपनिरीक्षक अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश पुलिस क्षेत्राधिकारी अपराध को दी गई है।|
इसी तरह एक अन्य मामले में शहर कोतवाली की जाटान चौकी में नियुक्त आरक्षी अंकुर यादव के बीट क्षेत्र में अभियुक्त विशाल को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया था। इसमें आरक्षी अंकुर यादव को अपराध नियंत्रण में शिथिलता पाये जाने के आरोप में सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच कर पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद सात दिन के भीतर आख्या प्रेषित करेंगे।
नरेन्द्र/दीपक/सियाराम