बाढ़ प्रभावित गांवों में नोडल अधिकारी व NDRF ने किया दौरा

शादाब हुसैन

बहराइच। घाघरा नदी में गिरजा बैराज़ से छोड़े गए पानी व लगातार बारिश के कारण नदी का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा हैं। परिणाम स्वरूप जिले के महसी तहसील के तराई इलाके में स्थित कई गाँवों में पानी का भराव हो रहा हैं। संभावित बाढ़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को जिला प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम ने बाढ से प्रभावित गांवों गोलागंज, कायमपुर, टिकुरी, पिपरी, बौंडी व शारदा पुरवा बाढ़ चौकी का जायज़ा लिया तथा लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया। एनडीआरएफ ने जरूरत पड़ने पर प्रभावित गाँवों तक नावों के पहुँचने के चिन्हित रास्तों का निरक्षण किया व लोकल नाव चालकों को उचित दिशा निर्देश दिया। एनडीआरएफ ने नोडल अधिकारी के साथ गांवों की ओर पानी बढ़ जाने पर किये जाने वाले बचाव व राहत कार्यों की योजना पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्रशासन की तरफ से अंकित कुमार अग्रवाल (आइएएस, नोडल अधिकारी), अपर जिलाधिकारी जयचंद्र पाण्डेय, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, उप जिला अधिकारी एसएन त्रिपाठी, प्रभावित गांवों के प्रधान व लेखपाल आदि उपस्थित रहे। एनडीआरएफ की तरफ से इंस्पेक्टर विनय कुमार, सब इंस्पेक्टर पारस राम जाखड़ तथा उनकी टीम मौजूद रही।

error: Content is protected !!