बाहुबली बृजेश सिंह सुभासपा से लड़ सकते हैं चुनाव,ओपी राजभर ने दिया संकेत
वाराणसी(हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने संकेत दिया है कि लोकसभा चुनाव में उनके पार्टी के सिम्बल से बाहुबली माफिया बृजेश सिंह चुनाव लड़ सकते हैं। शुक्रवार को शहर में आए ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए का फैसला रहा तो बृजेश सिंह सुभासपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। बृजेश सिंह को गाजीपुर से चुनाव लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की छापेमारी से जुड़े सवाल पर ओपी राजभर ने बेबाकी से कहा कि ईडी, सीबीआई स्वतंत्र संस्था है। कांग्रेस के कार्यकाल में ईडी, सीबीआई को काम नहीं करने दिया जाता था। आय से अधिक संपत्ति है तभी ईडी और सीबीआई गई है। अलग पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर राजभर ने कहा कि अलग पूर्वांचल राज्य बनाना हमारे पार्टी का शुरू से मांग रही है। एनडीए की बैठक में हम इस बात को रखेंगे।
श्रीधर/सियाराम