बालू अड्डा में पेयजल आपूर्ति की जांच, हर घर से लिया सैम्पल

लखनऊ(हि.स.)। बालू अड्डा में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को लेकर महापौर संयुक्ता भाटिया के निर्देश पर नगर निगम की टीमें जांच कर रही है। बुधवार को नगर निगम, जलकल और स्वेज इंडिया कम्पनी के कर्मचारियों ने बालू अड्डा के हर घर से पेयजल का सैम्पल लिया।

बालू अड्डा के संजय गांधी नगर निवासी मयंक ने बताया कि स्वेज इंडिया कम्पनी के कर्मचारी सुबह आये थे और उन्होंने हर घर से पेयजल का सैम्पल लिया। कर्मचारियों ने घर के लोगों से पीने का पानी मंगाया और उसे प्लास्टिक ट्यूब में एकत्रित किया।

उन्होंने बताया कि ट्यूब में लिए हुए जल में कर्मचारियों ने कुछ केमिकल मिलाकर जांच की। पेयजल की जांच के बाद स्वेज इंडिया के कर्मचारियों ने दो से तीन दिनों में सबकुछ ठीक होने का दावा किया है। उनका कहना था कि पहले से 80 प्रतिशत तक जल स्वच्छ हो चुका है।

बालू अड्डा निवासी अजय यादव ने कहा कि पेयजल की समस्या व्यापक होने पर वे पानी के टैंकरों से ही पीने का पानी भरकर लाते हैं। अभी जो पेयजल आपूर्ति हो रही है, उसका पानी खाना बनाने के लिए उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। जैसे ही पेयजल स्वच्छ होगा, उसका उपयोग किया जाएगा।

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त और तमाम अधिकारियों को बालू अड्डा में शीघ्र ही स्वच्छ पेयजल आपूर्ति कराने के निर्देश दिए है। महापौर स्वयं भी बालू अड्डा के लोगों से मिलकर मौके का निरीक्षण कर रही है। नगर निगम की टीमें सुबह शाम स्वच्छ जलापूर्ति की व्यवस्था में जुटी है।

error: Content is protected !!