Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबारिश से मौसम हुआ सुहाना, जलभराव ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें

बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जलभराव ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें

– सड़कें व स्कूल बने तालाब, कस्बों के घरों में घुसा पानी

झांसी (हि.स.)। जिले भर में रह रहकर गुरूवार को सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर पानी-पानी हो गया। सड़कें व स्कूलों के परिसर में पानी भर जाने से तालाब में परिवर्तित हो गए। एक ओर मौसम जहां बहुत सुहावना हो गया है तो वहीं दूसरी ओर जगह-जगह जलभराव होने से लोगों की मुसीबतें भी बढ़ गयीं हैं। इन सबके बीच किसानों की सूख रहीं फसलें फिर से लहलहा उठी है।

महानगर में ही बारिश के कारण सड़कें तालाबों में तब्दील हो गए। गलियों में पानी इतनी तेज गति से बह रहा है जैसे नदी चल रही हो। शहर के कई निचले इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कई इलाकों में सरकारी स्कूलों में भी बारिश का पानी भर गया है। सड़कों पर भरे पानी में मवेशियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर पॉश इलाके में घर में पानी घुसने से लोग बेहाल हैं तो दूसरी ओर उमस भरी गर्मी से उन्हें राहत भी मिली है।

जिले के बामौर ब्लॉक के मड़ौरी उच्च प्राथमिक विद्यालय की इमारत में घुटनों-घुटनों तक पानी भरा है। टहरौली तहसील में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घरों में बरसात का पानी घुस गया। भारी बारिश के कारण गुरसरायं में मातवाना टीचर्स कॉलोनी, कटरा बाजार, गांधीनगर मार्केट में जलभराव से बाढ़ जैसे हालात दिखे। व्यापारियों को कहना है कि जलभराव के कारण काफी नुकसान हुआ है। दुकानदारों ने डिब्बे ,बाल्टियों की मदद से दुकानों में भरा पानी बाहर निकालने का प्रयास किया।

कुछ यही हालत टहरौली, बमनुआ समेत जिले की अन्य तहसीलों के गांवों के रहे। कुल मिलाकर पूरे जिले में बारिश के कारण बिगड़ते हालातों की तस्वीरें सामने आती रहीं। सुबह से शुरू हुई बारिश खबर लिखे जाने कुछ कम हो गई थी। ऐसे हालातों में गांवों में कच्चे मकानों में रहने वाले लोग दहशत में हैं।

महेश/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular