Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबाराबंकी : सांसद उपेन्द्र ने किया मार्गों का शिलान्यास

बाराबंकी : सांसद उपेन्द्र ने किया मार्गों का शिलान्यास

बाराबंकी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत (पी.एम.जी.एस.वाई-3) विकास खण्ड सिद्धौर में बाराबंकी हैदरगढ़ रोड से सहदुल्लापुर से कमालापुर मार्ग तक जिसकी लंबाई 7.000 किमी व कादीपुर बाजार से भेरिया बाजपुरवा वाया चकतारा पलौली तक जिसकी लंबाई 5.150 किमी मार्गो का शिलान्यास सांसद उपेंद्र सिंह रावत तथा विधानसभा हैदरगढ़ के विधायक बैजनाथ रावत द्वारा संयुक्त रूप में किया गया। उक्त दोनों मार्गों का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सड़कों के निर्माण से आम लोगों की जिन्दगी बदलती है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में वृहद स्तर पर सड़कों के निर्माण का संकल्प लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दिशा में रुचि लेकर सड़कों के निर्माण के कार्यों को गति देने का कार्य कर रहे हैं। गांवों की मूलभूत सुविधाओं के लिए सड़क का होना जरूरी है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ किया था। इसके तहत प्रत्येक गांव तक सड़क बनाने का कार्य शुरू हुआ और ग्रामीणों को कच्ची सड़कों से निजात मिली।
इस अवसर पर कौशलेन्द्र शुक्ला, राम कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार रावत, संतोष श्रीवास्तव, शोभाराम यादव, रामतीर्थ वर्मा, राजकुमार सिंह कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular