बाराबंकी। शुक्रवार को सदर विधानसभा कार्यालय पर सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारो से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सदर विधायक श्री यादव ने युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि नौजवानों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को दिव्य सपने दिखाकर छलने का काम सत्ता में बैठे लोगो ने किया है, जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नाम पर थाली और ताली बजाने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। पूरे प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारी की दर दिन पर दिन बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाय थाली और ताली बजवा रही है। विधायक धर्मराज ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास सबसे ज्यादा लंबी फौज युवाओं की है समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी ऐसी पार्टी है जो वर्तमान में एक मजबूत विपक्ष के रूप में लोगो के समक्ष है जो कि जमीनी समस्याओं का निस्तारण करने की दिशा में लगातार संघर्षरत हैं ऐसे में प्रदेश की जनता की उम्मीद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बढ़ी है और 2022 में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांजल मिश्रा, आदर्श यादव, आशुतोष शर्मा, हिमांशु यादव, अंकुर शुक्ला, बाबुल मिश्रा, एमपी निगम, जय किशन यादव, शिवा यादव, वीरेंद्र, संदीप, मयंक, जैद, यूसुफ अब्दुल्ला समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
