बाराबंकी में भाजपा विधायक आम जनता के साथ खुलेआम फैक्ट्री से ऑक्सीजन सिलेंडर लोड करके ले गए। वहीं, आम जनता ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लाइन में खड़ी रही। दरअसल, जिले के सफेदाबाद में स्थित सारंग ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर लोग घंटों लाइन में लगे रहे, लेकिन जनता से चुने गए माननीय की गाड़ी प्लांट के अंदर से सिलेंडर लेकर वापस लौट आई। यह सूचना मिलने पर जब पत्रकार पहुंचे तो माननीय भाजपा विधायक शरद अवस्थी के ड्राइवर भड़क गए और धमकी देने लगे। हालांकि, माननीय विधायक शरद अवस्थी की गाड़ी में ऑक्सीजन सिलिंडर भरकर चली गई और लोग मुंह देखते रह गए। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी का आदेश है कि ऑक्सीजन सिलेंडर सिर्फ कोवीड अस्पतालों को दिए जाएंगे और यही आदेश जिले के डीएम का भी है, लेकिन आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए विधायक शरद अवस्थी की गाड़ी ऑक्सीजन प्लांट में घुसी और सिलेंडर भर कर वापस चली गई।
बाराबंकी : लाइन में खड़ी जनता के सामने फैक्ट्री से ऑक्सीजन सिलेंडर लोड करके ले गए बीजेपी विधायक
RELATED ARTICLES
