Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबाराबंकी : यूटा ने शिक्षकों के हितों को लेकर बीएसए से...

बाराबंकी : यूटा ने शिक्षकों के हितों को लेकर बीएसए से की मुलाकात

बाराबंकी । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर डायट अम्बेडकरनगर से स्थानांतरित होकर आये अजय कुमार सिंह से यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ’यूटा’ के पदाधिकारियों ने संगठन की ओर से शिष्टाचार भेंट कर अध्यापकों के हितों की बात रखी। साथ ही विश्वास दिलाया कि जनपद के शिक्षकों द्वारा उन्हे शिक्षण सम्बन्धी पूरा सहयोग प्राप्त होगा। वही संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की कुछ मूलभूत समस्याओं के सम्बन्ध में भी जानकारी दी। नवागत बीएसए श्री सिंह द्वारा संगठन को पूरी तरह से आश्वासन दिया गया कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नही किया जायेगा साथ ही शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का सार्थक प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, धर्मेंद्र वर्मा, सत्येंद्र भास्कर, पूर्णेश प्रताप सिंह, दीपक मिश्रा, शाकिब किदवई, आशीष शुक्ला, संदीप गौतम, प्रदीप श्रीवास्तव, राकेश कौल, सत्यधर द्विवेदी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular