बाराबंकी में 25 हजार रुपये के इनामी को पुलिस ने दबोचा
बाराबंकी (हि.स.)। जिले की सतरिख थाना पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद किया है।
एएसपी सीएल सिन्हा ने बताया कि अभियुक्त लखनऊ के अमौसी का रहने वाला शिवम सिंह है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। कई मामलों में वह वांछित चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी थाना सतरिख में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में हुई है।
पंकज/दीपक/दिलीप