बाराबंकी में बेकाबू ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत

बाराबंकी (हि.स.)। रामनगर थानाक्षेत्र में बुधवार को एक बेकाबू ट्रक ने आम लादकर मंडी जा रहे बुजुर्ग को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरु कर दी।

उपनिरीक्षक गजेंद्र खरवार ने बताया कि हसनापुर में रहने वाले आसिक अली(65) की फल का कारोबार करते थे। बुधवार को वह आम के कैरेट को लेकर रामनगर मंडी में बेचने जाने के लिए सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी श्रावस्ती जा रहे तेज रफ्तार ट्रक बुजुर्ग को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पंकज/दीपक/राजेश

error: Content is protected !!