बाराबंकी में बीस हजार का इनामी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

बाराबंकी (हि. स.)। कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की गोली से घायल हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एसपी ने बताया कि, कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ देर रात वाहन चेकिंग की जा रही थी। पुलिस ने एक मोटर साइकिल सवार को रोका तो वह भागने लगा। जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग से उसके पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बदमाश की पहचान पुलिस ने हरदोई के ओमपुरी निवासी सुशील कंजड़ के रूप में की। वह हिस्ट्रीशीटर है और पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश है। अपराधी के पास से एक तमंचा मय एक जिंदा व दो खोखा कारतूस तथा एक प्लैटिना मोटरसाइकिल यूपी 32 एल बी 0880 बरामद हुई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त पर बीस हजार का इनामी है। उसके खिलाफ गैंगस्टर, लूट, डकैती सहित लगभग 16 से अधिक मुकदमे दर्ज है।

पंकज/दीपक/राजेश

error: Content is protected !!