बाराबंकी में पिता ने बेटी से किया दुष्कर्म, हुई गर्भवती
बाराबंकी(हि.स.)। फतेहपुर थाना के एक गांव में किशोरी से उसके पिता द्वारा दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। गर्भवती होने पर इसका खुलासा हुआ। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरु कर दी है।
फतेहपुर थाना के कुतुबापुर गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के पिता गुलाम रसूल ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बेटी के गर्भवती होने पर परिवार ने अस्पताल में भर्ती कराया है। किशोरी की मां नहीं है और वह अपनी बहनों के साथ रहती है। पुलिस से शिकायत के बाद से आरोपित पिता फरार है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि पीड़ित किशोरी ने प्रार्थनापत्र दिया कि उसके पिता गुलाम रसूल ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। जिससे वह गर्भवती हो गई है। गुलाम रसूल पहले से भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके सात बच्चे हैं और आठवीं डिलीवरी के दौरान उसकी पत्नी की मौत दो साल पहले हो गई थी। गुलाम रसूल ने एक साल पहले अपनी इस बेटी के साथ जबरन संबंध बनाए। जिससे यह गर्भवती हो गई। इस शिकायत पर उपयुक्त धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।