मसौली बाराबंकी । थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व बुधवार की रात एक गृह स्वामी के घर सेंध लगाकर चोरो लाखों चोरी को आजम दिया था। जिसका पुलिस ने अभी खुलासा नही सकी कि बीती रात्रि चोरों ने कस्बा बांसा में सेंध लाखों की नगदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मसौली थाना क्षेत्र के बांसा निवासी रवि रावत पुत्र स्व. दिलीप रावत अपने परिजनों के साथ शानिवार की शाम को खाना खाकर बरमादा में सो गये थे। कि रात में पीछे की दीवार में सेंध लगा कर दाखिल हुए चोरों ने कमरे में रखे बख्सों का ताला तोड़कर 1 लाख 40 हजार की नगदी सहित एंड्राइड मोबाइल, सोने की चेन, गले का हार, झुमकी, चांदी के पायजेब, पायल, झाला, मंगलसूत्र, एक लाकेट माला, मांगटीका, नथुनी, कमर करधन्नी, अंगूठी सहित कीमती कपड़े आदि उठा ले गये। कमरे से निकाले गए बक्सों को चोरों ने घर के ही पीछे स्थित बाग में खंगालने के बाद बक्सों को छोड़कर फरार हो गये। भोर में जगे परिजनों ने घर मे लगी सेंध को देखकर पुलिस को सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामकृपाल सिंह ने मौका मुआयना करते हुए पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित पीड़ित ने बताया कि घर में बहन की शादी के लिए जेवरात व नगदी रखी थी जो चोरी हो गयी है।
