Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबाराबंकी : भाजपा ने मारी बाजी, राजरानी बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

बाराबंकी : भाजपा ने मारी बाजी, राजरानी बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

बाराबंकी । जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अब तक लगातार शिकस्त खाने वाली भाजपा ने इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर अप्रत्याशित जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत को 48 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की नेहा सिंह आनंद को मात्र 8 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। विदित हो कि आजादी के बाद से अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनावो में कांग्रेस, बसपा और सपा का ही बोलबाला रहा है। 2021 के चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ है जब भाजपा ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी को भारी वोटों से पराजित कर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमा लिया और समाजवादी पार्टी की रणनीति और सारे राजनीतिक चाणक्य विफल साबित हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष जैसे प्रतिष्ठित पद के लिए जब चुनाव का बिगुल फूंका गया तो क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या बल के आधार पर समाजवादी पार्टी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन मतदान के बाद आये परिणाम ने सबको चौका दिया। पंचायत चुनाव में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर 57 में से मात्र 13 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही जिता पाने वाली भाजपा की प्रत्याशी राजरानी रावत ने कुल 57 में से 48 मत पाकर एकतरफा जीत हासिल डाली। जबकि समाजवादी पार्टी की युवा प्रत्याशी नेहा सिंह आंनद अपनी ही पार्टी के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के वोट भी हासिल नही कर पायी और पंचायत चुनावो में 15 सपा समर्थित प्रत्याशियों के विजयी होने के बावजूद उन्हें मात्र 08 मतों से ही संतोष करना पड़ा। वही 01 मत इनवैलिड करार दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular