Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबाराबंकी : भाजपा ने ब्लाक प्रमुखी में 14 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी...

बाराबंकी : भाजपा ने ब्लाक प्रमुखी में 14 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

बाराबंकी । पहली बार भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद कब्जा करने के बाद अब जिले भर मे ब्लाक प्रमुखी पर भी कब्जा बनाने के लिये रणनीति तैयारी कर ली है। भाजपा जिलाध्यक्ष अवेधश श्रीवास्तव ने 14 ब्लाक प्रमुख प्रत्यशियों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा नेताओं की पूरी कोशिश रहेगी कि ज्यादातर भाजपा के ही ब्लाक प्रमुख हो, इसके लिये पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बंकी ब्लाक को छोड़कर 14 ब्लाकों में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे है। बंकी ब्लाक और देवा ब्लाक में वर्तमान सपा विधायक धर्मराज सिंह (सुरेश यादव) का कई सालों से कब्जा है। अब देखना है कि भाजपा इन दो सीटों पर कितना मेहनत करती है। जारी भाजपा की लिस्ट में बंकी ब्लाक प्रत्याशी का नाम ना होना कुछ और ही संकेत देता है। भाजपा जिलाध्यक्ष अवेधश श्रीवास्तव के द्वारा 14 ब्लाक प्रमुख में देवा ब्लाक से धर्मेन्द्र यादव, त्रिवेदीगंज से पूनम रावत, दरियाबाद से आकाश पांडेय, निन्दुरा से अनूप रावत, पुरेडलई से रत्नेश सिंह, फतेहपुर से ओमप्रकाश वर्मा, बनीकोडर से महिला प्रत्याशी उर्मिला वर्मा, मसौली से अंशु वर्मा रामनगर से संजय तिवारी, सूरतगंज से लकी सिंह, सिधौर से आरती रावत, सिरौलीगौसपुर से सपना चौहान, हैदरगढ़ से देशराज रावत और हरख ब्लाक से रवि रावत को टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा पार्टी द्वारा लिस्ट जारी होते ही सपा में बेचौनी बढ़ गई है। अब देखना ये है कि सपा ब्लाक प्रमुखी चुनाव में कितना दम दिखाती है। हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा प्रत्याशी नेहा को करारी हार का सामना करना पड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular