Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबाराबंकी : भवनों के निर्माण का न्यायमूर्ति ने किया भूमि पूजन

बाराबंकी : भवनों के निर्माण का न्यायमूर्ति ने किया भूमि पूजन

बाराबंकी । जनपद न्यायाधीश के आवास सेशंस हाउस में जनपद न्यायालय बाराबंकी के जजों के लिए 12 आवासीय भवन का भूमि पूजन उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एवं प्रशासनिक जज बाराबंकी न्यायपालिका दिनेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश राधेश्याम यादव के अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय मोटर एक्सीडेंटल क्लेम ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष की अतिरिक्त जनपद के सभी अन्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीजीएम एवं एसीजेएम एवं दीवानी न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारी गण बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं दीवानी न्यायालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे। भूमि पूजन के उपरांत प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने जनपद न्यायालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इसके पश्चात बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श किया गया। इसके पश्चात समस्त न्यायिक अधिकारी को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति ने आगामी 10 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी वार्तालाप के दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों को निस्तारित करने एवं पक्षकारों को अधिक से अधिक न्याय दिलाया जा सके के लिए उन्हें अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी कोविड-19 संक्रमण काल में भी न्यायपालिका राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर लोगों को उनके छोटे-मोटे अपराधों और सुलह समझौते के माध्यम से न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार व्यापक रूप से करें जिससे जनमानस तक राष्ट्रीय लोक अदालत की सूचना पहुंच सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular