बाराबंकी । थाना जैदपुर अन्तर्गत बीती षनिवार को नवविवाहिता की हत्या करके फरार होने वाले दहेज लोभियों में से एक आरोपी को बुधवार सुबह पुलिस ने गिरतार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, थाना जैदपुर अन्तर्गत बीते षनिवार की सुबह ग्राम मोहद्दीपुर निवासिनी अर्चना की लाष संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बरामद की थी। देखने से लग रहा था कि अर्चना के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी है। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति अमित वर्मा सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी जैदपुर ने छापा मार करके मुख्य आरोपी अमित कुमार वर्मा पुत्र अनिल कुमार वर्मा को धर दबोचा और धारा 498ए, 304बी, 3/4डीपी एक्ट के तहत उसको जेल भेज दिया।
बाराबंकी : नवविवाहिता का हत्यारोपी गिरफतार
RELATED ARTICLES
