Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबाराबंकी : डीएम और एसपी ने मतगणना स्थलों का किया निरीक्षण

बाराबंकी : डीएम और एसपी ने मतगणना स्थलों का किया निरीक्षण


बाराबंकी । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुयी मतगणना कार्य का जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने विभिन्न निर्धारित मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का भी जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा बंकी, मसौली, देवा, फतेहपुर, सूरतगंज, निन्दूरा आदि विकासखंड के मतगणना केंद्र पहुंचकर मतगणना कार्य सहित व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन किए जाने के साथ ही सकुशल शांति पूर्ण मतगणना कार्य को संपन्न कराया जाना आवश्यक है इसके लिए सभी जुड़े अधिकारी व कर्मी टीम भाव से कार्य करते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी मतगणना कार्य को संपन्न कराएं। जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने सभी निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं मतगणना कार्मिकों को अपने दायित्वों को पूरी तत्परता निष्ठा से किए जाने के निर्देश देते रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कहीं कोई पारदर्शिता प्रभावित न हो इसके लिए सभी कार्य करेंगे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप में विकासखंड बंकी के नवीन मंडी स्थल, नवाबगंज, विकासखंड मसौली के मेमोरियल इंटर कॉलेज, विकासखंड देवा के आदर्श इंटर कॉलेज, विकासखंड फतेहपुर के नेशनल इंटर कॉलेज, विकासखंड सूरतगंज के राजकीय इंटर कॉलेज, विकासखंड निन्दूरा आदि मतगणना केंद्रों में पहुंचकर कार्य का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने तैनात पुलिस अधिकारियों पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसके लिए पूरी तरह से तत्परता पूर्वक कार्य करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular