बाराबंकी । कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आहूत की गई। लघु सिंचाई, वन विभाग, सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान निर्देश दिया गया कि सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर पूरी की जाए। योजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे योजनाएं समय-समय पर पूरी की जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे वहीं जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जा रहे कार्यो, प्रयासों के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जनपद में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति, बैड, चिकित्सकों आदि समुचित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के भी निर्देश दिये गए। संक्रमण की रोकथाम के लिए सेम्पलिंग कार्य को तेजी से कराने, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की टीम द्वारा स्वास्थ्य मॉनिटरिंग करते हुए मैडिकल किट उपलब्ध कराने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, कोविड वैक्सीन लगाए जाने आदि कार्यो को तेजी से कराया जाए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए कोविड के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाये। साथ ही कोविड नियमों का उल्लंघन करने एवं बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के विरुद्ध चालानध्जुर्माना के साथ वैधानिक कार्यवाही के लिए भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉबीकेएस चौहान, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
