Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनबायकॉट ट्रेंड पर सामने आया मुकेश खन्ना का रिएक्शन

बायकॉट ट्रेंड पर सामने आया मुकेश खन्ना का रिएक्शन

अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना ने अब सोशल मीडिया पर चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड पर प्रतिक्रिया दी है। इन दिनों जो भी फ़िल्में रिलीज हो रही हैं उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड हो रहा है, जिसे लेकर अब कई सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है।

पोस्ट में मुकेश खन्ना ने लिखा-‘‘अगर आपको मेरी फिल्म नहीं देखनी तो मत देखो। मुझे भी बायकाॅट करो, ये अहंकार से भरे उद्गार हैं आज के चंद नए नए बने फिल्म स्टार्स के। बेहद ही बचकाने वक्तव्य है इन नई उगती हुई जमात के जिन्होंने स्टारडम का नया नया स्वाद चखा है। जनता जनार्दन ने भी आड़े हाथों लिया है इन शतुर्मुर्गों को। बायकाॅट का ऐसा थप्पड़ मारा है इन सबको कि इनकी फिल्मों को ओपनिंग तक नहीं मिली। मेरी सलाह है इन सभी सिकंदरों को कि इतना मत उछलो कि पैर रखने के लिए जमीन तक ना मिले !

मुकेश खन्ना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं।

सुरभि सिन्हा/कुसुम

RELATED ARTICLES

Most Popular