बाबा श्री दुःखहरण नाथ मंदिर में हरितालिका तीज पर्व (कजरी तीज व्रत) के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन


संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर)
तीज पर्व के पावन अवसर पर शुक्रवार को बाबा श्री दुःखहरण नाथ मंदिर परिसर में भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण मंदिर प्रांगण में उपस्थित हुए और भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन कर अपने जीवन को धन्य बनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7:00 बजे से हुई, जिसमें भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से भाग लिया। धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम श्री शिव रुद्राष्टकम पाठ से प्रारंभ हुआ, जिसके बाद श्री शिव चालीसा, श्री दुर्गा चालीसा, और श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इन पवित्र पाठों के माध्यम से भक्तों ने भगवान शिव, मां दुर्गा और भगवान हनुमान की स्तुति की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
विशेष आकर्षण भगवान भोलेनाथ का भव्य एवं दिव्य श्रृंगार पूजन रहा, जिसमें बाबा श्री दुःखहरण नाथ का अलौकिक श्रृंगार किया गया। भक्तगणों ने इस विशेष पूजन में हिस्सा लिया और अपनी श्रद्धा अर्पित की। श्रृंगार के पश्चात मंदिर में आरती का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित भक्तों ने मिलकर भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया और आरती दर्शन का लाभ उठाया। आरती के दौरान पूरा मंदिर प्रांगण “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम के अंत में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जो अपने श्रद्धा भाव से बाबा श्री दुःखहरण नाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपस्थित हुए थे। तीज पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित इन कार्यक्रमों ने भक्तों को एक अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।
महंत मयंक गिरि महाराज के अगुवाई में हुए “जय बाबा श्री दुःखहरण नाथ मन्दिर सेवा समिति, उतरौला” के इस भव्य आयोजन ने तीज व्रत को और भी विशेष बना दिया।
इस अवसर पर श्री दुःख हरण नाथ मंदिर के सभी सेवादार और भक्तगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!