Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबाबतपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन सजग, बैठक

बाबतपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन सजग, बैठक

वाराणसी (हि.स.)। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी गंभीर है। एयरपोर्ट की फूल प्रूफ सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को हवाई अड्डे के सभागार में ऐरोड्रोम एवं पर्यावरण समिति के साथ बैठक की।

बैठक में एयरपोर्ट के रनवे व बाउंड्री वॉल के पास से गुजरने वाली सड़क एनएच 56 के किनारे लगभग आधा किमी भाग को रनवे पर लैंड करने तथा टेक ऑफ करने वाले विमानों की सुरक्षा के लिए नो पार्किंग ज़ोन बनाने पर विचार किया गया।

जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा पर मंथन करते हुए मुख्य गेट पर अनाधिकृत लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किये जाने पर ज़ोर दिया।

बैठक में एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल ने परिसर की सफाई व्यवस्था तथा कूड़ा निस्तारण की समस्या को उठाया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। हवाई अड्डा रनवे के विस्तार की योजना पहले से ही प्रक्रिया में है। इसमें गति लाने तथा सर्वे के लिये एयरपोर्ट,तहसील तथा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा सम्बंधित सात गांव के क्षेत्र का सर्वे कराने का निर्देश एसडीएम पिण्डरा को जिलाधिकारी ने दिया।

हवाई अड्डा से उड़ान भरने तथा उतरने वाले विमानों को बर्ड हिट तथा रनवे पर आ जाने वाले जानवरों सियार, खरगोश आदि से सुरक्षा के लिए डीएफओ महावीर कौजालगी को निर्देशित किया कि इनको पकड़ने की व्यवस्था करायें। इसके अलावा परिसर के चारों ओर मीट मछली मुर्गा के दुकानदारों को अवशेष गड्ढे में दबाने तथा ढककर मीट बेचने के लिए कड़े निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को इसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट परिसर में सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालन कराने के लिए नगर क्षेत्र यातायात से ट्रैफिक पुलिस के पर्याप्त जवानों को तैनात किये जाने का निर्देश दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular