बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार से

-वापसी में अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल ट्रेन का संचालन 24 अप्रैल से

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 अप्रैल (शनिवार) से करने जा रहा है। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 अप्रैल से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 23, 30 अप्रैल और 07 मई को शनिवार के दिन बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से रात 09:12 बजे प्रस्थान कर देर रात 02:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से रात्रि में 02:40 बजे प्रस्थान कर सुबह 06:25 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि वापसी में 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 24 अप्रैल को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल, 01 और 08 मई को रविवार के दिन अयोध्या कैंट स्टेशन से रात 10:45 बजे प्रस्थान कर देर रात 02:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर सुबह 08 बजे बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 21 बोगियां लगाई जाएंगी।

दीपक

error: Content is protected !!