बाढ़ प्रभावित गांव मे पीड़ितों को दवा का वितरण किया जा रहा है

रोहित कुमार गुप्ता उतरौला(बलरामपुर)

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ प्रभावित गांव कटरा में मेडिकल कैम्प लगाकर बाद पीड़ितों को दवा का वितरण किया जा रहा है। इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला अधीक्षक सीपी सिंह ने‌ देते हुए बताया कि जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बाढ़ प्रभावित गांव कटरा का दौरा किया था उस दिन उन्होंने विभाग को इस गांव में स्वस्थ्य कैम्प लगाने‌ का निर्देश दिया था। इस पर शनिवार को कटरा गांव में स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में डा पकज गुप्ता व डा नसरूदीन, फार्मेसिस्ट अहमद, आंख विशेषज्ञ शैलेन्द्र राव, एल टी मुकेश कुमार मौर्य, एएनएम स्वेता, माधुरी यादव, पूजा यादव, एल एच बी लक्ष्मी देवी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी को तैनात किया गया है। इस कैम्प में दस्त,उल्टी, बुखार, सर्दी ज़ुकाम, खजुलाहट बीमारी से पीड़ित मरीजों को दवा दी‌ जा रही है। इसमें रोगी के खून टेस्ट मौक़े पर ही करवाया जा रहा है। बाढ़ जनित बीमारियों से बचाव के लिए क्लोरीन गोली, ओआर एस पावडर, नाइट्रोजिल का वितरण किया जा रहा है।

error: Content is protected !!